सामाजिक समरसता और अंत्योदय की प्रेरणा देती है कबीर वाणी : मंत्री रविंद्र इंद्राज
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि कबीर की वाणी सामाजिक समरसता और अंत्योदय की प्रेरणा देती है। अंत्योदय की मूल भावना ही केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की कार्यशैली है। यह बातें मंत्री ने कबीर जयंती समारोह के अवसर पर बुधवार को दिल्ली सचिवालय में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
मंत्री रविंद्र इंद्राज ने संत कबीर के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना प्राथमिकता है। विशेषकर वे योजनाएं जो अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं।
एससी/एसटी कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सामाजिक समरसता और संत परंपरा की चेतना को बनाए रखने के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। आयोजन में भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें संत कबीर की शिक्षाओं को संगीत और काव्य के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में एससी/एसटी कल्याण विभाग के सचिव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कबीर दास की जयंती पर ऐसा आयोजन पहली बार दिल्ली सचिवालय में किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव