प्रधानमंत्री मोदी के लिए हर चुनाव में नड्डा ने निभाई कुशल सारथी की भूमिका : संजय शर्मा
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
धर्मशाला, 15 नवंबर (हि.स.)। बिहार चुनाव की प्रचंड जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि हिमाचल के सपूत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देश के भीतर हुए हर चुनाव के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुशल सारथी की भूमिका निभाई है। फिर चाहे लोक सभा के आम चुनाव हों या विभिन्न प्रदेशों के विधानसभा के चुनाव या उपचुनाव।
शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक संगठन की बिसात को अभेद्य रूप से बिछाया जिससे विरोधी दलों को इससे पार पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बना दिया। बिहार विधानसभा चुनाव इसी अभेद्य कड़ी का हिस्सा बने हैं। पूरे चुनाव में राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियां ग़लत साबित हुई और वर्तमान राजनीति के चाणक्य अमित शाह की रणनीति और जगत प्रकाश नड्डा का संगठन कौशल एवं प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता ये तीनों ने मिलकर बिहार की राजनीतिक तस्वीर बदल कर रख दी।
संजय शर्मा ने कहा छात्र राजनीति से लेकर सक्रिय राजनीति सफ़र में एक कुशल चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जगत प्रकाश नड्डा को संगठन के भीतर जाना जाता है और इसका लोहा राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने मनवाया भी है। यही कारण है कि आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में मिला जनादेश केवल बिहार की राजनीति को नहीं बल्कि आने वाले चुनावों में देश की राजनीति को भी नई दिशा प्रदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



