धर्मशाला में खेलों के राष्ट्रीय आयोजनों को लेकर प्लान करें तैयार : डीसी
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

धर्मशाला, 06 जून (हि.स.)।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने धर्मशाला में खेलकूद गतिविधियों के विस्तारीकरण तथा आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि धर्मशाला में नेशनल लेवल के टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकें।
शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला खेल परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खेल परिसर की इंडोर स्टेडियम की मरम्मत के लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही खेल परिसर के विस्तारीकरण पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला युवा एवं खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्लान तथा प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यक बजट का प्रावधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम के साथ ही बास्केटबाल तथा स्वीमिंग पूल बनाने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं तथा इस बाबत जिला युवा सेवाएं खेल विभाग को इस बाबत रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि खेल परिषद की ओर से धर्मशाला तथा इसके आसपास फुटबाल के लिए मैदान विकसित करने का मामला भी उठाया जिस पर खेल परिषद तथा एसोसिएशन के इस सुझाव पर खन्यारा के पटोला में मैदान विकसित करने की संभावनाओं को लेकर लोक निर्माण विभाग को आवश्यक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बैडमिंटन कोर्ट के लिए भी नए मैट्स उपलब्ध करवाने तथा भारत्त्तोलन के लिए जिम में ही आवश्यक जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए। कालेज के समीप शूटिंग रेंज में भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला के खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम निर्मित किया गया है इसके साथ ही नगरोटा में निर्मित इंडोर स्टेडियम के संचालन के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने उपकरणों को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चेजिंग रूम तथा शौचालयों की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया