पेंशन ना मिलने से भड़के एचआरटीसी पेंशनर्स ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

धर्मशाला, 18 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन के धर्मशाला व नूरपुर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जून माह में अभी तक पेंशन न मिलने को लेकर बुधवार को उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। पेंशनर्ज संघ के पदाधिकारियों में से रमेश वालिया, दर्शन सिंह, रघुवीर सिंह, उत्तम चंद, देशराज, करतार पठानिया व किशन चंद ने कहा कि इस संबंध में निगम के विभिन्न अधिकारियों, एमडी, परिवहन मंत्री व सीएम के समक्ष मांग उठा चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ नही होंपया है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें राज्यपाल से उम्मीद है। अन्यथा इसके बाद सड़कों में उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हर माह 20, 22 और 25 तारीख के बाद ही उन्हें पेंशन मिल रही है। ऐसे में उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने पेंशनरों के रुके हुए विभिन्न वित्तीय लाभों को भी प्रदान किए जाने की बात उठाई है। इसमें पेंशन भत्ते का बकाया देने, दो वर्षों से पेंडिंग चिकित्सा बिलों का भुगतान करने, रिवाइज्ड पे स्केल का बकाया देने, मार्च 2024 से सेवानिवृत कर्मचारियों को पैंशन प्रदान करने व महंगाई भत्ते की बकाया किश्त देने की मांग उठाई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पेंशनर्स कल्याण संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया