विधायक किशोरी लाल ने नवाजे उतराला स्कूल के होनहार
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
धर्मशाला, 15 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ एवं उन्नत बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह बात विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उतराला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसी उद्देश्य से विद्यालयों में आधारभूत ढाँचे का विस्तार, तकनीकी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण तथा शिक्षण पद्धतियों के आधुनिकीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के अधिकांश विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, कंप्यूटर लैबों का उन्नयन, डिजिटल शिक्षण सामग्री का विस्तार, विद्यालय भवनों का नवीनीकरण, शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं का सुधार, खेल मैदानों का विकास और छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा प्रणाली का विकास तभी संभव है जब सरकार और समाज मिलकर कार्य करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव आचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्षभर की शैक्षणिक उपलब्धियों, बोर्ड परीक्षा परिणामों, खेल प्रतियोगिताओं में प्राप्त उपलब्धियों तथा अन्य गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



