45.80 लाख से बनेगा चोकाठ स्कूल का अतिरिक्त भवन : संजय रत्न

धर्मशाला, 23 मई (हि.स.)। विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने शुक्रवार को 45.80 लाख रुपए से बनने वाले समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकाठ के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि इस अतिरिक्त भवन में 4 कमरे होंगे जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, लाइब्रेरी, साइंस लेब और कंप्यूटर रूम होगा। विधायक ने कहा कि यह भवन अगले 4 महीने में बन कर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है चाहे वह प्राइमरी विद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय या कॉलेज हो। उसी कड़ी में जहां भवन का अभाव है वहां भवन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जहां पानी, बिजली की समस्या है वो भी दूर किए जा रही है ताकि बच्चों को असुविधा ना हो।

विधायक ने स्थानीय लोगों से आवाह्न किया कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाए क्योंकि यहां के अध्यापक पढ़े लिखे और कमीशन क्वालीफाई कर के आते हैं।

उन्होंने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले बाहरवी का परिणाम आया था तो ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के बच्चे भी मेरिट सूची में थे जिससे बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों के साथ साथ पंचायत का नाम भी रोशन होता है। इसलिए उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों से भी विद्यालय के लिए सहयोग करने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर