पहलगाम हमले पर भाजपा की आक्रोश रैली, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- May 05, 2025
धर्मशाला, 05 मई (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के ख़िलाफ़ व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर भाजपाई सोमवार की सड़कों पर उतरे। इस दौरान जिला मुख्यालय धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर की अध्यक्षता में आक्रोश रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। धर्मशाला के कचहरी अड्डा से प्रदर्शन प्रारंभ करते हुए यह रैली उपायुक्त कार्यालय तक गई।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब जल्द ही बड़ी कार्रवाई केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी पाकिस्तान के नागरिकों को बाहर किये जाने की मांग उठाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया



