मजदूर दिवस पर श्रमिकों को दी डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी
- Admin Admin
- May 01, 2025
धर्मशाला, 01 मई (हि.स.)।
डाक मंडल धर्मशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में फव्वारा चौक, कोतवाली बाजार एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के समीप समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर धर्मशाला, सहायक अधीक्षक डाकघर धर्मशाला, डाकपाल धर्मशाला प्रधान डाकघर, विकास अधिकारी डाक जीवन बीमा एवं विपणन कार्यकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान सभी श्रमिकों को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें विशेष रूप से पोस्ट ऑफिस से बचत योजनाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आईपीपीबी की डिजिटल सेवाएं तथा डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्रमिकों को बताया गया कि किस प्रकार ये योजनाएं उनके जीवन को सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं। इस अवसर पर डाक विभाग की सेवाओं और योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामग्री भी वितरित की गई और जलपान की व्यवस्था भी की गई।
इस आयोजन के दौरान श्रमिकों के 15 आईपीपीबी खाते, 9 डाकघर बचत योजनाओं के खाते एवं आधार आधारित लेनदेन के माध्यम से 37 हजार राशि का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया



