निर्धारित समय में डिप्लोमा पूरा नही करने वाले विद्यार्थियों को विशेष अवसर

धर्मशाला, 02 अगस्त (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा उन विद्यार्थियों जिन्होंने पाठयक्रम एन-2007, एन-2012 व एन-2017 में किसी कारणवश डिप्लोमा निर्धारित अवधि में उत्तीर्ण नहीं किया, उन्हें विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक के मुताबिक ये विशेष अवसर परीक्षा सत्र नवंबर-दिसंबर, 2025 के लिए ही मान्य होगा। इस विशेष अवसर के लिए विद्यार्थी 2500 रुपये प्रति सेमेस्टर बिना विलंब शुल्क एन 2005 व 2012 के लिए परीक्षा फार्म पहली सितंबर से पहली अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं जबकि दो अक्टूबर से परीक्षा शुरू होने के दस दिन पहले तक रुपये 2500 प्रति सेमेस्टर विलंब शुल्क लिया जाएगा। इसी तरह से एन-2015 के विद्यार्थी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना है, उनके लिए आनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया एन-2022 व एन 2017 के अभ्यर्थियों के साथ अकैडमिक कैलेंडर के अनुसार शुरू होगी। ये फार्म आनलाइन ही भरे जाएंगे।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव के मुताबिक एन-2007 में वह विद्यार्थी हैं, जोकि 2007 से 2011, एन-2012 में वर्ष 2012 से 2016 जबकि एन-2017 में 2017 से 2019 तक वाले विद्यार्थी आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

   

सम्बंधित खबर