रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की ओर से आगामी दो सितंबर को रांची के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि उरांव ने सोमवार को बताया कि आगामी 2 सितंबर को रांची के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारी चल रही है। इसमें एकल गीत और उद्घोषिका के लिए स्वरों का परीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि संघ की अगली बैठक 24 अगस्त को होगी। जिसमें उपसमितियों का गठन कर काम संबंधित व्यक्ति को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष साधु उरांव, सचिव बिरेंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष डॉ. बंदे खलखो सहित अन्य जुटे हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



