मंडी की कोमल चौहान ने जीता इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल का खिताब

मंडी, 14 जुलाई (हि.स.)। मंडी शहर के पुलघराट की रहने वाली कोमल चौहान ने शिमला में संपन्न हुए इंडिया फेशन मॉडल का खिताब हासिल किया है। शिमला के कालीबाड़ी में तीन दिन चले इस मुकाबले में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें कोमल चौहान विजेता बनी जबकि उतराखंड की रूबी फर्स्ट रनर अप जबकि सोलन की एकला ठाकुर द्वितीय रनर अप रही। इवेंट गुरू द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के कई राउंड हुए जिनमें मंडी की कोमल ने अपना लोहा साबित करते हुए ग्रेंड फिनाले में जगह बनाई। सीओ एवं इवेंट आग्रेनाइजर पंडित विशाल शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए। आयोजकों की ओर से कोमल को विजेता का ताज पहनाया गया।

गौरतलब है कि कोमल चौहान इससे पहले भी इस तरह की सौंदर्य प्रतियोगिताओं में खिताब जीत चुकी हैं। परिजनों में उसकी इस उपलब्धि को लेकर बेहद खुशी है। उसकी बहन पायल कश्यप ने बताया कि कोमल बहुमुखी प्रतिभा की धनी है तथा उसे बचपन से इस क्षेत्र में रूचि रही है। वह स्कूली शिक्षा के दौरान भी इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेती रही हैं व एक अच्छी डांसर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर