कुलदीप कुमार ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव से भेंट की
- Admin Admin
- May 16, 2025
शिमला, 16 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव राहुल कश्यप से भेंट की। उन्होंने राज्य में सफाई कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की। इस अवसर पर आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा और दिग्विजय मल्होत्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।
कुलदीप कुमार ने सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राहुल कश्यप ने आयोग से हिमाचल में ‘नमस्ते योजना’ का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



