
सोनीपत, 7 जून (हि.स.)। सोनीपत जिले के कथूरा गांव में शुक्रवार रात एक घर में चोरी
की वारदात हो गई। घटना उस समय की है जब घर मालिक सतबीर अपने निवास पर मौजूद नहीं थे।
अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
पीड़ित सतबीर ने बताया कि चोर एक लाख 20 हजार रुपये की नकदी
के साथ सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवर भी ले गए। चोरी हुए सामान में सोने का मंगलसूत्र,
दो अंगूठियां, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी चुटकी, एक हथफूल तथा चांदी के पांच
बड़े सिक्के शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सतबीर ने तुरंत बरोदा थाना में शिकायत
दर्ज करवाई और चोरी हुए सामान की बरामदगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की
मांग की। शिकायत मिलते ही एल/एएसआई नीतू, पुलिसकर्मी शमशेर के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को भी बुलाया गया ताकि तकनीकी
साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ सके। प्रारंभिक जांच के बाद थाना बरोदा में मामला
दर्ज कर लिया गया है। केस की जिम्मेदारी एएसआई दलबीर को सौंपी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज
की भी जांच कर रही है और गांववासियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि
जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना