रामबन में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर से सक्रिय आतंकवादी की जमीन जब्त
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

जम्मू, 03 जून (हि.स.)। जम्मू संभाग के रामबन जिले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से सक्रिय एक आतंकवादी की जमीन मंगलवार को जब्त की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मकुंड के सुंबर गांव में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में बसे आतंकवादी अली मोहम्मद उर्फ इब्राहिम शेख की डेढ़ कनाल से अधिक कृषि भूमि जब्त करना आतंकवाद से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि संपत्ति जब्त कर राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर ली गई है और यूएपीए के तहत इसकी बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगाने वाले नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति पिछले साल भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक मामले से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गैरकानूनी और विध्वंसक गतिविधियों की चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल के समर्पण को उजागर करती है।
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के अपने मिशन में दृढ़ है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह