लंगर को बताया मानवता की सेवा का उत्तम माध्यम है

लंगर को बताया मानवता की सेवा का उत्तम माध्यम है


जम्मू, 19 मई । गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव, ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन की भारतीय शाखा के महासचिव तथा बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन ने आज जम्मू के बक्शी नगर इलाके में शहर के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति प्रेम गुप्ता के साथ मिलकर 300 से अधिक लोगों को लंगर सेवा प्रदान की। यह लंगर प्रेम गुप्ता द्वारा पिछले तीन महीनों से प्रतिदिन अपने निजी संसाधनों से आयोजित किया जा रहा है।

बलबीर राम रतन ने इस अवसर पर कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का मूल आधार समता, सेवा और करुणा है। प्रेम गुप्ता जी द्वारा तीन महीने से बिना किसी प्रचार के जो लंगर सेवा चलाई जा रही है, वह गुरु रविदास और अन्य बड़े साधु संतों के सिद्धांतों का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज में प्रेम, भाईचारा और समरसता को बढ़ावा देती हैं और भूख के खिलाफ संघर्ष में एक सशक्त कदम होती हैं। यह लंगर मानवता की सच्ची सेवा का प्रतीक है और समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ने का एक माध्यम भी है। बलबीर राम रतन ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर प्रेम गुप्ता ने कहा कि यह सेवा मेरे लिए एक धर्म है, न कि कोई दया या एहसान। जब तक संभव होगा, मैं इस लंगर को इसी तरह जारी रखूंगा। मानव सेवा ही सबसे बड़ा कार्य है और यह मुझे आत्मिक शांति देता है। उन्होंने बताया कि समाज के अन्य लोगों को भी इस प्रकार की निःस्वार्थ सेवाओं में आगे आना चाहिए ताकि हम एक सशक्त, समरस और सहयोगपूर्ण समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने यह भी कहा की इस लंगर की जानकारी गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।

   

सम्बंधित खबर