पौड़ी गढ़वाल, 15 नवंबर (हि.स.)।
गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज मे गुलदार के हमले जारी है। शनिवार को गुलदार ने घंडियाल मल्ला गांव में एक और महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जब गुलदार हमला करके महिला को खींच कर ले जा रहा था, तब लोगों ने शोर मचा कर किसी तरह महिला को छुड़ाया।
दो दिन पहले हीं गुलदार ने दिनदहाड़े गुलदार ने पोखड़ा ब्लाक के बगड़ीगाड़ में 70 साल की रानी देवी को निवाला बना दिया था। लगातार हो रही घटनाओ से ग्रामीणों मे आक्रोश जताया है। उन्होंने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत ने बताया कि आए दिन गुलदार की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार दिनदहाड़े हमला कर ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहा है लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने गुलदार को मारने की मांग उठाई है। इधर, डीएफओ गढ़वाल अभिमंयु सिंह का कहना है कि क्षेत्र में टीम भेज दी गई है। लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



