राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, 15 अगस्त से दोबारा सक्रिय होगा मानसून
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान बारां, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं समेत कई जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इन इलाकों में अधिकतम दो इंच तक पानी बरसा, जबकि जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर समेत आस-पास के जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहा और तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 14 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, जबकि 15 अगस्त के बाद मानसून के सक्रिय होने और दाेबारा मूसलाधार बारिश की संभावना है।
विभाग का अनुमान है कि 11 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के अटरू में 50 मिलीमीटर हुई, वहीं दौसा के बांदीकुई में 18 मिलीमीटर, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में आठ मिलीमीटर, करौली के हिंडौन में 10 मिलीमीटर, झालावाड़ के खानपुर में छह मिलीमीटर और सीकर के लक्ष्मणगढ़ में छह मिलीमीटर पानी बरसा।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अब भी अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बनी हुई है, जो इस समय फरीदकोट, लुधियाना, शाहजहांपुर, बलिया और जलपाईगुड़ी से होकर गुजर रही है। इस कारण राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे कोर जोन राज्यों में बारिश कमजोर पड़ी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



