संगठन बनाकर  स्ट्रीट वैंडर्स को भाजपा से जोड़ें : संजय चोपड़ा

हरिद्वार, 15 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ से भेंट कर मांग की कि भाजपा देश मे असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के व्यापारियों के बीच कामगार संगठन बनाये, ताकि दुर्बल वर्ग के स्ट्रीट वेंडर्स को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा लघु व्यापारियों के लिए संघर्ष करने वाले भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व युवा मोर्चे के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ से नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर मुलाकात कर उत्तराखंड के स्थानीय निकाय तथा दिल्ली में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए मांग की कि भारतीय जनता पार्टी देेेश के असंगठित क्षेत्र के लघु व्यापारियों, रेहड़ी पटरी के करोड़ों स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अलग से संगठन बनाये।

चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत भारतवर्ष के 50 लाख रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की और मजबूती के लिए पार्टी की ओर से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाकर कदम बढ़ाने चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर