मुख्यमंत्री करेंगे लवलीना बॉक्सिंग एकेडमी का उद्घाटन

गुवाहाटी, 4 जून (हि.स.)। ओलंपिक पदक विजेता और असम की गौरवशाली बेटी लवलीना बरगोहाईं की बहुप्रतीक्षित लवलीना बॉक्सिंग एकेडमी का 5 जून को विधिवत उद्घाटन होगा। इस एकेडमी का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा करेंगे।

उद्घाटन समारोह को लेकर लवलीना बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, आज मेरा सपना साकार हो रहा है। यह एकेडमी असम और भारत के उभरते मुक्केबाजों के लिए एक नया अध्याय साबित होगी।

यह एकेडमी असम सरकार की खेल विकास पहल का हिस्सा है, जिसमें आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, अनुभवी कोच और खिलाड़ी विकास कार्यक्रम शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर