बांग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या की कांग्रेस ने की निंदा, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (हि.स.)। असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नामक युवक की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय और मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए भारत सरकार से तत्काल कूटनीतिक कदम उठाने की अपील की।

देवब्रत सैकिया ने कहा कि भारत को इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र समेत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना चाहिए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत के वैश्विक कूटनीतिक प्रभाव का उपयोग कर ठोस कार्रवाई करने और हिंदू समाज को आश्वस्त करने का आग्रह किया।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर