गोसाईगांव में पूप्रमास की तीसरी प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक 14 दिसंबर को

कोकराझार (असम), 13 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अंतर्गत पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास) की तीसरी प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक आगामी 14 दिसंबर को गोसाईगांव स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन, गोसाईगांव शाखा के आतिथ्य में किया जा रहा है।

प्रांतीय स्तर की इस कार्यकारिणी बैठक में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के विभिन्न राज्यों से सम्मेलन के पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं सदस्यगण शामिल होंगे। बैठक के दौरान संगठन की गतिविधियों की समीक्षा, भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा, सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही संगठन को और अधिक सशक्त एवं जनोपयोगी बनाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की यह तीसरी प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में मारवाड़ी समाज के सामाजिक समन्वय, सेवा कार्यों और विकासात्मक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर