चार विधानसभा क्षेत्रों में ‘वोट रक्षा शिविर’ का निरीक्षण करने पहुंचे कोलकाता के मेयर
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
कोलकाता, 01 दिसंबर (हि. स.)। राज्य भर में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) यानी मतदाता सूची में विशेष सघन संशोधन कार्य जोर-शोर से जारी है। इसी कार्य की प्रगति का जायजा लेने सोमवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।
निरीक्षण की शुरुआत टालिगंज विधानसभा केंद्र के विजयगढ़ क्षेत्र से हुई। इसके बाद उन्होंने दूसरी चरण में कसबा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और 24 नंबर बस स्टैंड के समीप तपसिया इलाके में कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री एवं विधायक जावेद खान, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
तीसरे चरण में मेयर चौरंगी विधानसभा क्षेत्र के ‘वॉर रूम’ पहुंचे, जहां 51 नंबर वार्ड के तहत संशोधन कार्य चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे ‘वोट रक्षा शिविर’ के रूप में चिह्नित किया है। इस निरीक्षण के दौरान पार्टी के पार्षद इंद्रनील कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
दिन के अंत में मेयर अपनी टीम के साथ जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र पहूंचे, जहां विधायक विवेक गुप्ता भी उपस्थित थे। मौके पर सभी ने मतदाता सूची संशोधन अभियान की प्रगति और आवश्यक कदमों पर विस्तृत चर्चा की।
मेयर ने बताया कि पार्टी द्वारा चिह्नित इन ‘वोट रक्षा शिविरों’ में मतदाता सूची के कार्यों की बारीकी से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



