एमडीयू ने जारी किए कई परीक्षाओं के परिणाम

चंडीगढ़ ,  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने कई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमए-लोक प्रशासन डीडीई प्रथम सेमेस्टर के फ्रेश व री-अपीयर, दूसरे सेमेस्टर के री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर के फ्रेश व री-अपीयर, एमए-योग विज्ञान एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश व प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस री-अपीयर, एमए-लोक प्रशासन डीडीई के तीसरे सेमेस्टर के फ्रेश व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

   

सम्बंधित खबर