सिरसा: हरियाणा बना अपराधियों की शरणस्थली: आदित्य चौटाला

सिरसा, 6 जून (हि.स.)। डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से लचर है और आपराधिक छवि के लोगों का बोलबाला है जिससे प्रदेशवासी भय के साए में जीने को मजबूर हैं। आदित्य चौटाला शुक्रवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की कमजोर शासकीय पकड़ होने के कारण अफसरशाही हावी है और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गुंडागर्दी के कारण स्थिति ये है कि हिसार और यमुनानगर जोन में शराब ठेकों की बोली तक नहीं हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा कैसे गुंडों की शरणस्थली बना हुआ है। चौटाला ने कहा कि इसी गुंडागर्दी के कारण आज हरियाणा में व्यापार पूरी तरह से सीमित होकर रह गया है और कोई भी उद्योगपति हरियाणा में नया उद्योग लगाने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहा। उन्होंने कहा कि जब पंजाब ने हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने से इंकार किया तो इनेलो की हुंकार से ही पंजाब हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने को बाध्य हुआ। ये कार्य केवल इनेलो के मजबूत संगठन के कारण ही हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण ही आज सिरसा जिले में आखिरी टेल तक किसानों को खेत में पानी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण उसका नरमा कपास बिजाई का सीजन समाप्त हो गया है और वे आर्थिक नुकसान झेलने पर बाध्य हैं। इनेलो विधायक ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़े बिल्डर्स से मिलकर किसानों की जमीनों को सस्ते भाव में बिकवाकर उसमें से धन कमाया। सीधे तौर पर उन्होंने किसानों को छलने का काम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर