विधायक मोहनलाल ने परगवाल में पशु चिकित्सा अस्पताल व आवासीय क्वार्टरों का किया शिलान्यास
- Neha Gupta
- Jun 07, 2025


जम्मू, 7 जून । सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल में किसानों और पशुपालन पर निर्भर समुदाय के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए, अखनूर के विधायक मोहनलाल ने शनिवार को पशु चिकित्सा अस्पताल व आवासीय क्वार्टरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया।
66 लाख की लागत से बनने वाले इस अस्पताल से 25,000 से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। परगवाल जैसे सीमा क्षेत्र में जहां समय-समय पर सीमापार गोलीबारी के कारण पशुओं को गंभीर क्षति पहुंचती है, वहां यह अस्पताल एक बड़ी राहत साबित होगा।
विधायक मोहनलाल ने अपने संबोधन में आधुनिक कृषि तकनीकों और बेहतर पशुपालन के प्रति स्थानीय किसानों को जागरूक करने पर बल दिया, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो और जीवन स्तर सुधरे। विधायक मोहनलाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता में है और इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील डोगरा, सहायक अभियंता सुनील बोगिया, तहसीलदार मंजीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता राकेश राधे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीतपाल सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्यों में डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज भाऊ, पूर्व बीडीसी चेयरपर्सन निशा देवी, मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह, पं. राम स्वरूप, ओम प्रकाश, भूपिंदर सिंह, उत्तम सिंह, पवन सिंह, मोहनलाल, कुलबीर सिंह, नीरज शर्मा, शमशेर दास, जगदीश सिंह, अजय कुमार, रवि आदि शामिल रहे।