सांसद मनीष तिवारी ने सेक्टर 30-ए में ग्रीन बेल्ट पार्क का किया उद्घाटन
- Sunny Kumar Kumar
- Jun 08, 2025

चंडीगढ़। स्टेट समाचार। चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने सेक्टर 30-ए में नव-विकसित ग्रीन बेल्ट पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर जसबीर सिंह बंटी, उपमहापौर एवं क्षेत्र पार्षद तरूणा मेहता, मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा, अन्य पार्षदगण, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। सांसद मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पार्क का विकास शहर में समावेशी, सुलभ और पर्यावरण के अनुकूल मनोरंजन स्थलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लगभग 3.5 एकड़ क्षेत्र में फैले इस ग्रीन बेल्ट पार्क को विभिन्न फंडिंग स्रोतों के माध्यम से विकसित किया गया है, जिस पर कुल ₹77.65 लाख से अधिक की लागत आई है। उन्होंने बताया कि 'कैपिटल हेड – लैंडस्कैपिंग' के तहत पार्क में अब 3 सुंदर झोपड़ियाँ (हट्स), 40 मजबूत स्टील पाइप बेंच, और गोल्डन साइप्रस, सजावटी झाड़ियाँ, ग्राउंड कवर और पाम प्रजातियों सहित अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हरियाली और सुंदरता का वातावरण बना है। इस मौके पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती तरूणा मेहता ने बताया कि 'वॉर्ड विकास फंड' के तहत 1,250 मीटर लंबा सीमेंट-कंक्रीट का वॉकिंग और जॉगिंग ट्रैक बनाया गया है, जो स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही एक आधुनिक सार्वजनिक शौचालय ब्लॉक भी बनाया गया है, जिससे दैनिक आगंतुकों को स्वच्छता और सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने आगे बताया कि 'मेयर विकास फंड' के अंतर्गत पार्क के विभिन्न हिस्सों में पहले से लगी M.S. फ्लैट रेलिंग्स के नीचे टॉफॉल्स का निर्माण किया गया है, जिससे सुरक्षा और सौंदर्य दोनों में वृद्धि हुई है। श्रीमती मेहता ने बताया कि पार्क में शाम के समय उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 55 ऊर्जा-कुशल लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही, एक ओपन एयर जिम ज़ोन की स्थापना की गई है, जिसमें 8 फिटनेस यूनिट्स शामिल हैं, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करेंगी। यह समग्र पहल नगर निगम की नागरिक-अनुकूल, स्वच्छ और हरित सार्वजनिक स्थलों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सेक्टर 30-ए का यह ग्रीन बेल्ट पार्क अब सतत शहरी विकास का एक आदर्श उदाहरण बन चुका है, जो परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ्य प्रेमियों और बच्चों के लिए एक अत्यंत उपयोगी प्राकृतिक स्थल के रूप में कार्य करेगा।