महा ओपन एटीपी चैलेंजर: सुल्तानोव और होल्ट क्वार्टर फाइनल में, तीन भारतीय युगल सेमीफाइनल में

पुणे, 20 फरवरी (हि.स.)। पीएमआरडीए द्वारा संचालित महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में उज्बेकिस्तान के खुमोयुन सुल्तानोव ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व विश्व नंबर 17 बर्नार्ड टोमिक को 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

भारतीय युगल खिलाड़ी जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वे खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए निकी कालियांदा पूनाचा और जिम्बाब्वे के कर्टनी जॉन लॉक की जोड़ी से भिड़ेंगे।

ग्रेट ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त बिली हैरिस ने 14 एस लगाते हुए क्वालीफायर हिरोकी मोरिया को 7-5, 6-3 से हराया।

फ्रांस के उगो ब्लैंचेट ने हमवतन किरियन जैक्वेट को 2-6, 6-3, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अमेरिका के ब्रैंडन होल्ट, जो टेनिस दिग्गज ट्रेसी ऑस्टिन के बेटे हैं, ने फ्रांस के साशा गुएमार्ड वेनबर्ग को 6-4, 6-4 से हराया।

भारतीय जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की

दिल्ली में हाल ही में युगल फाइनलिस्ट रहे निकी पूनाचा और कर्टनी लॉक ने संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल में ब्लेक एलिस और ट्रिस्टन स्कूलकेट की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 7-6(4), 6-7(4), 10-8 से हराया। अब उनका सामना भारतीय जोड़ी जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत से होगा, जिन्होंने साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन को 6-3, 3-6, 12-10 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

26 वर्षीय उज्बेक खिलाड़ी खुमोयुन सुल्तानोव ने दमदार बेसलाइन खेल का प्रदर्शन किया और 01 घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बर्नार्ड टोमिक को मात दी। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा, यहां खेलना शानदार अनुभव है। मैंने रणनीति के साथ खेलते हुए मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और अपनी लय नहीं खोई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर