मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़

मुंबई, 06 जून (हि.स.)।

पालघर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय अपराध शाखा, पालघर के विशेष पथक ने पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील के नेतृत्व में 24 मई से 6 जून 2025 के बीच पालघर-बोईसर क्षेत्र में गुप्त जानकारी और लगातार गश्त के आधार पर तीन बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बरामद समान

4 किलो 835 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 95,000 है,123 ग्राम कोकीन, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3,00,000 है,5,700 नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक MH-48/DC-2680) जिसकी कीमत 5,00,000 आँकी गई है। इस संबंध में नीचे दिए गए थानों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत पालघर और बोईसर पुलिस स्टेशन में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह

   

सम्बंधित खबर