भारत को वैश्विक नेतृत्व करने वाला देश बनाना है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री

लखनऊ, 14 फरवरी (हि. स.)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नेशनल सेमिनार कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स फार विजन विकसित भारत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र की सरकार का लक्ष्य बनाकर 2047 पर कार्य रही है। भारत को वैश्विक नेतृत्व करने वाला देश बनाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थ और जीवनशैली में सुधार कर ऐसा किया जा सकता है।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में कहा कि सरकार ने जनमानस का ध्यान रखकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना और प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से विकास की गति बनाई है। भारत को विश्व के अग्रणी देशों में शामिल करने के लिए कॉर्पोरेट जगत और सरकार के बीच परस्पर एक दूसरे का सहयोग आवश्यक है। कॉर्पोरेट क्षेत्र की सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देती है।

वहीं एक दूसरे कार्यक्रम में लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में आयकर विभाग द्वारा केंद्रीय राजस्व खेल परिषद (उत्तरी क्षेत्र) खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सहभागिता की। वहां पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने खेलकूद को शारीरिक क्षमता के लिए आवश्यक बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर