मालवा और झारखंड चेंबर साथ मिलकर करेंगे काम : गट्टानी

रांची, 3 जून (हि.स.)। मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के आमंत्रण पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने साथ मिलकर काम करने की बात कही। चेंबर अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि इंदौर प्रवास के दौरान बाईलैटरल मीटिंग में शामिल होकर उन्होंने झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच व्यापारिक अवसर के निर्माण और उद्योग जगत को सशक्त बनाने के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

चेंबर अध्यक्ष ने झारखंड चेंबर और मालवा चेंबर के बीच एक ज्वाईंट वर्किंग ग्रुप बनाने का प्रस्ताव दिया। ताकि, संयुक्त प्रयास से पारस्परिक निवेश, क्रॉस इंवेस्टमेंट, बिजनेस डेलिगेशन और इंडस्ट्रीयल पार्टनरशीप को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य की मौजूदा योजनाओं और नीतियों का लाभ उद्यमियों को दिलाने में संयुक्त प्रयास किया जा सके।

चेंबर अध्यक्ष ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इकोनॉमिक प्रॉसपैरिटी का रास्ता आपसी सहयोग में निहित है। झारखंड चेंबर और मालवा चेंबर एक साथ मिलकर पूर्वी भारत और मध्य भारत के लिए कैटलिस्ट ऑफ ग्रोथ के रूप में काम कर सकते हैं। चेंबर अध्यक्ष ने झारखंड में फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल समेत कई सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर बल देते हुए संतोष व्यक्त किया कि औद्योगिक विकास के उत्थान में हमारी सरकार मददगार है।

इस अवसर पर योगेश मेहता, रमेश गुप्ता, अशोक बडजात्या, ईश्वर बाहेती, अजीत सिंह नारंग, दीपक भंडारी के अलावा मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, पोलोग्रांउड औद्योगिक संगठन के साथ अनेक उद्योगपति, व्यापारी उपस्थित रहे। यह जानकारी चेंबर के प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर