मंडी के लडभड़ोल के पास बोलैरो खाई में गिरी, एक महिला की मौत तीन घायल
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

मंडी, 14 जून (हि.स.)। मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में एक बोलैरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । जिसमें 3 युवतियां घायल और एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करलोन खुड्डी में गांव के ही एक व्यक्ति की बोलैरो गाड़ी महिला तनु चला रही थी तो, उसमें 2 युवती सहित महिला सवार थी। जैसी ही गाड़ी को मोडने लगी तो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें तनु (28)पत्नी विवेक खुड्डी, मुस्कान(18) पुत्री सरवन खुड्डी, काजल (19) कोलंग सहित मीना देवी (36) पत्नी सरवन खुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से चारों घायलों को नागरिक अस्पताल लडभड़ोल भाई आ गया। जहां ड्यूटी तैनात डॉ निखिल शर्मा ने 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तनु, मीना और मुस्कान को रैफर किया गया। जिसमें मीना देवी ने सिविल अस्पताल बैजनाथ में दम तोड दिया हैं।
उधर लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने लडभड़ोल अस्पताल में घायल काजल के बयान भी कलम बंद किए हैं। उन्होंने बताया कि महिला की मौत की सुचना पुलिस को मिली हैं। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन करने में पुलिस जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा