रांची, 12 मई (हि.स.)।
विख्यात आध्यात्मिक प्रणेता श्री श्री रविशंकर के 69 वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी रांची में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के रांची केंद्र के प्रथम तल्ला, राजयोग केंद्र, जेल रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन लाइफ सेवर्स करेगी।
देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी कार्यक्रमों को राष्ट्र-भक्ति के प्ररिपेक्ष्य में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
केंद्र में गुरुपूजा के बाद सुमधुर भजनों का सत्संग होगा। इसके बाद ध्यान, राष्ट्र के लिए प्रार्थना सभा और मंत्रोच्चारण पाठ का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद उपस्थित लोगों के लिए महाप्रसाद बांटा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



