धमतरी के वनांचल में आंधी तूफान से कई पेड़ गिरे, घंटों बिजली बंद रही

शापिंग कांप्लेक्स के ऊपर गिरा विशाल पेड़।वन कार्यालय परिसर में टूट कर गिरा पेड़।

धमतरी, 16 मई (हि.स.)।धमतरी जिले नगरी अंचल में बीते कुछ दिनों से आंधी तूफान का कहर लगातार जारी है। गुरुवार शाम को ग्राम पंचायत फरसियां में तेज आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई। जोरदार हवा के साथ हुई बारिश से कई पेड़ और बिजली के खंबे गिर गए और कई जगह धान की फसल जमीन में लेट गई।

गुरुवार की दोपहर में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद आसमान में बादल छा जाते हैं। कई घंटों तक गर्जना रहती है। इसके बाद तेज आंधी तूफान चलता है। शाम पांच बजे के बाद कई स्थानों में रुक-रुक कर वर्षा कुछ देर तक हुई। वहीं पानी गिरने से मौसम सुहावना हो गया है। सांकरा, तुमड़ीबाहर, मेचका, उमरगांव, घटुला, बेलर अंचल में कुछ घंटे हल्की बारिश हुई। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। वहीं तेज आंधी तूफान के चलते नगरी ब्लाक के कई क्षेत्र में बिजली के तार टूट गए हैं। बिजली खंभे गिरे हैं। सांकरा, घटुला, बोराई, मेचका, सिहावा, उमरगांव, तुमड़ीबहार में कई घंटों बिजली बंद रही जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीते शनिवार को तेज आंधी तूफान से नगरी में

आनंद राम नेताम के घर पशु शेड पर एक पेड़ गिर गया। मुआवजे की मांग की। वहीं दूसरी ओर कई किसान चिंतित हैं। खेत में फसल पककर तैयार है। ऐसे में तेज वर्षा से किसानों को फसल का नुकसान हुआ। गांव के छोटे किसान हाथ से फसल की कटाई कर रहे हैं। ऐसे ही मौसम रहा तो फसल को नुकसान होगा।

बिजली का खंबा टूटा, बिजली बंद रही:

कमारपारा पहुंच मार्ग में दो विशाल पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया, वन विभाग कार्यालय परिसर में एक पेड़ जड़ सहित उखड़ गया तो तीन पेड़ टूट के गिर पड़े। बाजारपारा शापिंग कांप्लेक्स के ऊपर पेड़ टूट के गिरा और प्रदीप सोन के घर के पीछे गली में बिजली का खंबा टूट के गिरने से बिजली बंद रही। कई जगह धान की फसल जमीन में लेट गई। नगर पंचायत नगरी और क्षेत्र में कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश ने तांडव मचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर