एनजेएचपीएस में मैराथन का आयोजन, चार आयु वर्गों में हुई प्रतियोगिता
- Admin Admin
- May 21, 2025
शिमला, 21 मई (हि.स.)। सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत सताद्री परिसर से हुई, जो एनजेएचपीएस के विभिन्न स्थलों से होते हुए पुनः सताद्री परिसर में समाप्त हुई।
प्रतियोगिता को प्रतिभागियों की आयु के आधार पर चार वर्गों में बांटा गया। इनमें पहली श्रेणी 35 वर्ष से कम, दूसरी 35 से 45 वर्ष, तीसरी 45 से 55 वर्ष तथा चौथी श्रेणी 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए निर्धारित की गई।
मैराथन का शुभारंभ परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का माध्यम है। साथ ही यह एसजेवीएन की प्रगति और जनसंपर्क की सशक्त अभिव्यक्ति भी है।
प्रतियोगिता के समापन पर सताद्री प्रेक्षागृह में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण स्वयं परियोजना प्रमुख बहुगुणा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह, जोश और अनुशासन की सराहना की।
इस अवसर पर एनजेएचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। आयोजन को और अधिक उत्सवमय बनाने के लिए 24 मई तक विविध सांस्कृतिक, खेलकूद और प्रेरणादायक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



