मतदाता पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

भागलपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भागलपुर में भी बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन का कार्य किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पूरे अभियान की निगरानी की जा रही है। सोमवार को भागलपुर के जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर