रायपुर में इस माह पांच अलग-अलग दिन मांस - मटन की दुकानें रहेंगी बंद
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
रायपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी त्योहारों को देखते हुए इस माह पांच अलग-अलग दिना मांस - मटन बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 15, 16, 19, 26 और 27 अगस्त को मांस-मटन बिक्री पर रोक रहेगी। क्योंकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी है। वहीं 26 अगस्त को गणेश चतुर्थी रहेगी, ऐसे में मांस बिक्री पर इन दिनों के हिसाब से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।
महापौर मीनल चौबे की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि, होटलों में मांस-मटन बेचने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को यह आदेश रायपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानों और होटलों के लिए जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह का मांस-मटन इन दिनों में नहीं बिकना चाहिए। न ही खुला नॉनवेज बिकेगा और न ही पका हुआ होटलों या दुकानों में दिया जाएगा। नगरीय निकाय की टीम को यह सख्ती बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं, ऐसे में इन दिनों में नगर निगम की टीम भी लगातार जांच करेगी ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो। वहीं धार्मिक स्थलों के पास सबसे ज्यादा निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर



