कोरबा : बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कालेज कोरबा के एनुअल स्पोर्ट उमंग का शुभारंभ

कोरबा, 22 फरवरी (हि.स.)। एक स्वस्थ शरीर-स्वस्थ जीवन व शारीरिक सौष्ठव के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का सबसे महत्वपूर्ण स्थान हैं। उक्त बातें निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज शनिवार को बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कालेज कोरबा द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के शुभारंभ अवसर पर कही।

मेडिकल कालेज कोरबा के द्वारा 22 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक कालेज के एनुअल स्पोर्ट ’’ उमंग ’’ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन आज घंटाघर से मेडिकल कालेज कैम्पस तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाई तथा एनुअल स्पोर्ट ’’ उमंग ’’ का शुभारंभ कराया। आयुक्त पाण्डेय ने स्वयं भी मैराथन में दौड़ लगाई तथा शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उन्होने मेडिकल कालेज प्रबंधन के उक्त आयोजन की सराहना करते हुए प्रबंधन को बधाई व शुभकामनाएं दी।

उक्त मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में आजाद चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर मंदीप व तृतीय स्थान पर विजय चौधरी रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रौशनी तुर्की, द्वितीय स्थान पर स्नेहा नायक व तृतीय स्थान पर माधुरी पैकरा ने अपना स्थान बनाया। इन सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर