बमबाजी करने वाले गिरोह के सदस्यों की हुई पहचान, पच्चीस हजार का घोषित हुआ इनाम

प्रयागराज, 11 जुलाई (हि.स.)। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में बक्शी बाजार के समीप आठ जुलाई की रात बमबाजी करने वाले अपराधी और उसके साथियों के संबंध सूचना देने वाले को पुलिस ने शुक्रवार को पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि बमबाजी करने वाले की पहचान पूरामुफ्ती निवासी विश्वाद्दीन पुत्र जियाउद्दीन के रूप में सीसीटीवी के माध्यम से की गई है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों ने विश्वाद्दीन के साथियों की भी पहचान करने में कामयाबी पाया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना देने वाले को पच्चीस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा एवं गोपनीयता का पूरा ध्यान दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर