(संशोधित) रक्षा राज्य मंत्री ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
- Admin Admin
- May 18, 2025

(माह में संशोधन के बाद दोबारा जारी)
रांची 18 मई( हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 74वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ने भी अपनी पत्नी के साथ रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान सेठ दंपत्ति ने धनखड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में हुआ था। उन्होंने 11 अगस्त, 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वह रविवार को 74 वर्ष के हो गए। उपराष्ट्रपति होने के नाते वह राज्यसभा के सभापति भी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे / उदय कुमार सिंह
हिन्दुस्थान समाचार