रोहतक:अकादमी में महिला बॉक्सर के अभद्रता पर महिला कोच के खिलाफ केस दर्ज

अंतरराष्ट्रीय नाबालिग महिला बॉक्सर ने लगे गंभीर आरोप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

आयरलैंड टूर के दौरान कोच ने खिलाड़ी के साथ की अश्लील हरकत

रोहतक, 1 जुलाई (हि.स.)। बॉक्सिंग अकादमी में एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है । नाबालिग बॉक्सर महिला खिलाड़ी का आरोप है कि अकादमी की महिला कोच ने उसके साथ गलत हरकत की और विरोध करने पर उसके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए , यहां तक की उसके साथ मारपीट भी की गई।

अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस संबंध में हिसार की महिला कोच के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत किस दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार हिसार की रहने वाली एक महिला ने अर्बन स्टेट थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी रोहतक स्थित एक बॉक्सिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है और वह भारतीय टीम में भी शामिल है । मार्च महीने में भारतीय बॉक्सिंग की एक टीम आयरलैंड के लिए गई थी, महिला का आरोप है की इस दौरान अकादमी की कोच ने आयरलैंड में उसकी बेटी के साथ गलत हरकत की थी, लेकिन उस समय उनकी बेटी यह बात नहीं समझ पाई। जब उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो महिला कोच ने उसकी बेटी के चरित्र को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

अंतरराष्ट्रीय नाबालिग बॉक्सर ने बाद में इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी, मामला परिजनों के संज्ञान में आने पर उन्होंने इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दर्ज कराई ओर शिकायत मिलने पर पुलिस ने और नाबालिग बॉक्सर खिलाड़ी के बयान भी दर्ज किए। पीड़ित खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि कोच ने उसके साथ मारपीट भी करवाई है । पुलिस ने मंगलवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए अलग से एक टीम भी बनाई है और पुलिस का कहना की जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा , इस बारे में आरोपी महिला कोच से भी संपर्क करने प्रयास किया लेकिन , उनसे बातचीत नहीं हो पाई । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर