वाराणसी: अपना खोया मोबाइल फोन पुन: पाकर गदगद हुए मोबाइल स्वामी
- Admin Admin
- Sep 04, 2025
वाराणसी, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के थाना दशाश्वमेध पुलिस ने सफलता पूर्वक सीईआईआर पोर्टल के जरिए लोगों के खोये 14 कीमती मोबाइल को बरामद कर गुरूवार को इसे असली मोबाइल स्वामियों को सौंप दिया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये आंकी गई। दशाश्वमेध एसीपी ने ये फोन उनके असली स्वामियों को सौंप दिए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
एसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम तथा चोरी—लूट की घटनाओं के सफल अनावरण के लिए चल रहे अभियान में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही करते हुए कुल 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किया। इसके बाद मोबाइल फोन के स्वामियों को थाना में बुलाकर उनके खोये मोबाइल फोन को सुपुर्द कर दिया गया। अपना-अपना मोबाइल फोन पाकर सभी मोबाइल स्वामियों ने दशाश्वमेध पुलिस एवं कमिश्ररेट वाराणसी पुलिस की जमकर सराहना की। इस अभियान में थाना प्रभारी विजय शुक्ल,उपनिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, आनन्द प्रकाश ,कांस्टेबल प्रभात सिंह, महिला सिपाही ललिता सरोज व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



