कनाडा के प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर दिया निमंत्रण

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस माह कनाडा के कनानास्किस में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण मिला है और उन्होंने सम्मेलन में भागीदारी की पुष्टि की है। यह निमंत्रण कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उन्हें आज टेलीफोन कर दिया।

उल्लेखनीय है कि जी-7 शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन 15 से 17 जून को कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में होगा। इस सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है, जो इस वर्ष जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है।

फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्नी को चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी और सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर आभार जताया।

दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों की मजबूती पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश जीवंत लोकतंत्र हैं और गहरे जनसंपर्क, साझा हितों और परस्पर सम्मान के आधार पर मिलकर काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत के बारे में ‘एक्स’ पर लिखा, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई। उन्हें चुनाव में विजय पर बधाई दी और इस महीने कनानास्किस में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण के लिए आभार जताया। भारत और कनाडा गहरे जनसंपर्क से जुड़े जीवंत लोकतंत्र हैं। हम परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर सहयोग को नई ऊर्जा देंगे। सम्मेलन में मुलाकात की प्रतीक्षा है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर