दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में जारी रहेगी मानसूनी बारिश
- Admin Admin
- Jul 02, 2025

नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक रूक-रूक कर मानसूनी बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है। छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में भी तेज बारिश की संभावना है।
पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, तेलंगाना, कोंकण और असम जैसे राज्यों में मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और यातायात पर भी असर पड़ा है।
आईएमडी के अगले 24 घंटों के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar