मां की पेंशन बनी छोटे पुत्र की हत्या का कारण, बड़े भाई ने की हत्या
- Admin Admin
- Jun 03, 2025
--पुलिस ने 35 मिनट में हत्यारोपित भाई को किया सिकंदरा से गिरफ्तार
मथुरा, 03 जून (हि.स.)। फरह थाने के रैपुराजाट चौकी क्षेत्र में मां की पेंशन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार हत्या कर दी। दिनदहाड़े बाजार में हुई घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपित भाई को मात्र घटना के 35 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया फरह थाने के रैपुराजाट चौकी क्षेत्र के नगला गंगाधर भदाया निवासी ओमवीर पुत्र कल्याण अपनी मां को लेकर पेंशन का पैसा निकालने रैपुरा जाट बैंक आया था। दोपहर करीब 3 बजे सफेद कार में सवार होकर आये प्रेम सिंह ने चार पांच गोलियां ओमवीर को दाग दी। जिससे उसकी मौत हो गई। दिन दहाड़े हत्या की सूचना पर एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्वेता वर्मा, थानाध्यक्ष फरह संजय कुमार पांडेय मय पुलिसबल के घटनास्थल पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटैज के आधार पर फरह पुलिस ने सिंकदरा से बड़े भाई प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों भाईयों के बीच खूनी जंग और हत्या का कारण मां की पेंशन बनी थी। पहले मां बड़े भाई प्रेम सिंह के पास रहती थी। कुछ समय तक वह उसके पास रही, तब वह पेंशन अपने बड़े बेटे प्रेम सिंह को देती थी, लेकिन कुछ माह से मां अपने छोटे बेटे ओमवीर के घर रहने लगी। यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी। मंगलवार दोपहर जब मां को लेकर पेंशन का पैसा निकालने बैंक जा रहा था तभी प्रेम सिंह ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



