
सोनीपत, 5 जून (हि.स.)। नपा उपाध्यक्ष पद के लिए खरखौदा नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार
को सात की बजाए 10 वोट लेकर वार्ड 16 से पार्षद मुकेश सैनी जीत गए। जिसके बाद मौके
पर मौजूद विधायक पवन खरखौदा व चेयरमैन हीरा लाल इंदौरा ने उनका मुंह मीठा करवाते हुए
जीत की बधाई दी।
एसडीएम डा. निर्मल नागर की देखरेख में नपा उपाध्यक्ष पद का
चुनाव करवाया गया। नामांकन प्रक्रिया में दो नाम आने के बाद बीच में विधायक पवन खरखौदा
भी नपा कार्यालय में पहुंच गए। जिन्होंने प्रत्याशियों के मिल बैठ कर सर्वसम्मति बनाने
की बात कही ताकि शहर का विकास ठीक से हो सके। इसके बाद प्रत्याशी कार्यालय से बाहर
विचार विमर्श करने भी गए, लेकिन बात नहीं बनने के बाद ईवीएम से वोटिंग करवाई गई। जिसमें
प्रत्याशी वार्ड 12 से पूनम को सात मत मिले, जबकि वार्ड 16 से प्रत्याशी मुकेश सैनी
को दस वोट मिले।
उपाध्यक्ष बने मुकेश सैनी ने कहा कि वह सभी पार्षदों का धन्यवाद करते
हैं, जिसके बाद विधायक पवन खरखौदा व चेयरमैन हीरा लाल इंदौरा ने नपा उपाध्यक्ष बने
मुकेश सैनी का मुंह मीठा करवाया। इसके बाद कार्यालय से बाहर आने पर मुकेश सैनी का फूल
मालाओं के साथ स्वागत किया गया, जिसके बाद शहर में एक विजय जुलूस भी निकाला गया। इसके
विधायक पवन खरखौदा, एसडीएम डॉ निर्मल नागर, चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, सचिव पंकज जून
व अन्य द्वारा नपा कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना