बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में दो घायल सहित चार गिरफ्तार

घायल बदमाश

बिजनौर, 01 जुलाई (हि.स.)। जनपद बिजनौर की थाना नांगल पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाल के दिनों में लूट, चोरी और छिनैती की घटनाओं के खुलासे के क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सबलपुर बीतरा के जंगल में कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में इकट्ठा हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को बिना मुठभेड़ के मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शादाब पुत्र मेहदी निवासी सपेरी बस्ती, शहर कोतवाली; दशवकुमार पुत्र अशोक निवासी बडुगरा, थाना बक़रतपुर; समेरा पुत्र सतलकराम निवासी फैजपुर सलेमपुर, थाना हीमपुर दीपा और सूरज पुत्र अशोक उर्फ अमरनाथ निवासी बडुगरा, थाना बक़रतपुर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, नकदी ₹3050 तथा सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपितों ने बताया कि सूरज की मां परमेश्वरी उर्फ धम्मा क्षेत्र में घूमकर घरों की रेकी करती थी और महिलाओं द्वारा पहने गए आभूषणों की जानकारी अपने साथियों को देती थी। इसके बाद यह गिरोह चोरी, लूट और छिनैती की घटनाएं अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने हाल ही में थाना नांगल क्षेत्र के ग्राम महमदपुर में दो महिलाओं से कुंडल लूटे थे और एक घर से आभूषण, नकदी व मोटरसाइकिल चोरी की थी। यह भी बताया कि चोरी किया गया माल थाना बक़रतपुर क्षेत्र के दीपक ज्वैलर्स को बेचा गया था।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास के तहत कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनका खुलासा इस कार्रवाई के जरिए हुआ है। आरोपितों का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से शादाब, दशवकुमार, समेरा और सूरज पर पहले से नांगल, बक़रतपुर, कोतवाली देहात और नगीना देहात थानों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। साथ ही, पुलिस टीम को यह भी पता चला कि वर्ष 2024 के अगस्त माह में इन बदमाशों ने अपने एक अन्य साथी सिकंदर के साथ महमदपुर के जंगल में स्थित एक मंदिर में चोरी के उद्देश्य से घुसपैठ की थी, जहां उन्होंने बाबा के जागने पर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन तोड़ दिया। मामले में सिकंदर की गिरफ्तारी अभी शेष है और उसकी तलाश की जा रही है।

यह पूरी कार्रवाई थाना नांगल पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त योजना और त्वरित एक्शन का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत इस गैंग का पर्दाफाश एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर