
मंडी, 10 जुलाई (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग, लम्बाथाच व ज़रोल में राहत सामग्री वितरित की । प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने थुनाग विश्राम गृह से राहत सामग्री के वाहन को रवाना किया जहां से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को सामान उपलब्ध करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा