एनडीएमसी ने जागरूकता के लिए रिसाइकिल मेला एक्शन किट, बुकलेट और पोस्टर लॉन्च किए
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने व्हाई वेस्ट वेडनसडे फाउंडेशन के साथ मिलकर रिसाइक्लिंग को आगे बढ़ाने जागरूकता से कार्रवाई तक थीम के तहत शुरूआत की।
इस रिसाइकिल मेला श्रृंखला के तहत एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने एनडीएमसी के सचिव तारिक थॉमस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में रिसाइकिल मेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केशव चंद्रा ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण में सबसे पहला चेहरा हमारे स्वच्छता सेवकों का है, जो इस क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए दिन-रात मेहनत से काम करते हैं। आजकल एनडीएमसी चार कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जिसमें स्वच्छता, हरियाली, सड़कों और फुटपाथों का रखरखाव और अतिक्रमण मुक्त सार्वजनिक स्थान शामिल हैं।
स्वास्थ्य, बागवानी, सिविल और प्रवर्तन विभाग की एक पूरी टीम बनाई गई है, जो रोजाना सुबह और शाम इन चारों कार्यों पर समन्वय से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के इन विभागों की टीम पूरी लगन और उत्साह के साथ सक्रिय रूप से मैदान में उतरी हुई है जिसका रुझान और परिणाम नई दिल्ली क्षेत्र में देखे जा सकते है।
एनएमडीसी की टीम का आह्वान करते हुए चंद्रा ने कहा कि हमें हर दिन पूरे जोश और समर्पण के साथ काम करना होगा, ताकि एनडीएमसी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक राजधानी की तरह स्वच्छता और हरियाली का एक सुंदर शहर बन सके।
आगे उन्होंने जागरूकता को जमीनी स्तर पर कार्रवाई में बदलने के लिए रीसाइकिल मेला एक्शन किट - जागरूकता से कार्रवाई तक का विमोचन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



