हिसार : शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना ही इंटर्नशिप प्रोग्राम का उदेश्य : सुनीता अग्रवाल

राजकीय महिला कॉलेल में प्रथम इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रोग्राम का समापनहिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रथम इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रोग्राम मे से 28 छात्राओं ने रॉयल लाइव बेकरी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थी छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहीं। रॉयल लाइव बेकरी की ओर से 4 से 6 सप्ताह तक चले समर इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रायोजित करने वाली संगिनी एनजीओ की टीम भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रही। संगिनी एनजीओ की चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल ने गुरुवार काे कहा कि कौशल विकास ही इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ह। विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यावसायिक, व्यावहारिक और उद्योग-उन्मुख कौशल से सुसज्जित करना है। एनजीओ द्वारा छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए 70 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समापन समारोह के दौरान छात्राओं को रॉयल लाइव बेकरी की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक प्रो. सतीश सिंगला, फैकल्टी इंचार्ज डॉ. शशि कला तथा उपप्राचार्य डॉ. नीलम दहिया उपस्थित रही। छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान एवं उद्योग से जुड़े अनुभव प्राप्त हुए। कॉलेज की ओर से संगिनी एनजीओ को उनके सहयोग के लिए आभार-पत्र भेंट कर विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संगिनी एनजीओ की चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल ने कॉलेज को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्राओं को इसी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर