नारनौल : बिजली उपभोक्ताओं से बकाया ढाई करोड़ वसूले, 269 के काटे कनेक्शन
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

नारनौल, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भर रहे उपभोक्ताओं से करीब दो करोड़ 72 लाख रुपये वसूल किए गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या दो हजार 812 है,जबकि 269 दोषी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं से करीब एक करोड़ 32 लाख रुपये अभी वसूले जाने बाकी है।
शुक्रवार को कार्यकारी अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि मार्च महीने में उन्होंने बिजली के दोषी उपभोक्ताओं से वसूली करने के लिए कई टीमें लगाई हुईं थीं। जिसमें महेंद्रगढ़ सब डिवीजन सिटी में करीब साढ़े 500 बिजली डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से करीब 61 लाख रुपये, सबअर्बन डिवीजन में 647 उपभोक्ताओं से करीब 64 लाख रुपये, सतनाली सबडिवीजन से 558 उपभोक्ताओं से करीब 41 लाख रुपये, कनीना सबडिवीजन से 209 उपभोक्ताओं से करीब 40 लाख रुपये, वहीं बुचावास सब डिवीजन के 811 उपभोक्ताओं से करीब 61 लाख रुपये की वसूली की गई है।
उन्होंने बताया कि पांचों सब डिविजनों से 2812 दोषी उपभोक्ताओं से करीब दो करोड़ 72 लाख रुपये की वसूली हुई है। इन सभी पांचों सब डिविजनों में 269 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। जिनके ऊपर करीब एक करोड़ 32 लाख रुपये बकाया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जिले में बिजली चोरी और बिजली बिल की वसूली पर ध्यान केंद्रित किया जाए। यह अभियान अप्रैल और मई में भी जारी रहेगा। उन्होंने बाकी बिल राशि के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह समय रहते अपना बिजली का बिल भर दे अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला